सरकार तुम्हारी, जाँच एजेंसियां तुम्हारी और पुलिस भी तुम्हारी, फिर भी सबूत जनता से मांग रहे हो : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने एक बार फिर अंकिता भंडारी के लिए न्याय की माँग की है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच कराए जाने की अपनी माँग को दोहराया है।

भावना पांडे ने कहा, भाजपा सरकार देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना नहीं चाहती। यही वजह है कि प्रदेश सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जाँच नहीं करवा रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है जो भाजपा सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, क्यों सरकार इस केस की सीबीआई जाँच नहीं होने दे रही, आखिर कौन है वो वीआईपी गेस्ट जिसे बचाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी?

भावना पांडे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जनता से अंकिता केस के सबूत माँग रहे हैं और जिस महिला ने इस मामले में कई बड़े खुलासे किये उस पर मुकदमे दर्ज करा दिये गये, अब वो महिला सामने आने से घबरा रही है। यही नहीं इस मामले को उजागर करने वाले मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा। अरे हद है भई भाजपाईयों, सरकार तुम्हारी, जाँच एजेंसियां तुम्हारी और पुलिस भी तुम्हारी फिर भी सबूत जनता से मांग रहे हो। बड़े शर्म की बात है, आखिर और कितना नीचे गिरोगे? ये जागरूक जनता सब देख रही है और अब यही जनता तुम्हारा हिसाब करेगी।