देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अल्मोड़ा जनपद में भीषण बस दुर्घटना में हुई यात्रियों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस भीषण हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक, हृदयविदारक एवं व्यथित करने वाली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति, धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
भावना पांडे ने कहा, इस भीषण हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। उन्होंने उत्तराखंड सरकार एवं अल्मोड़ा जिला प्रशासन से मांग की है कि घायलों को यथाशीघ्र सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए तथा मृतकों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा, इस दुःखद घड़ी व इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। उन्होंने पीड़ितों की पूर्ण सहायता करने की सरकार से मांग की है।
