देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन : डॉ. अभिनव कपूर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ‘शिक्षा रत्न’ की उपाधि से सम्मानित एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सरल, सहज व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन। उनकी दूरदर्शिता, सरलता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण भारतीय लोकतंत्र की अमूल्य धरोहर है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नमन करते हुए कहा- ‘भारत रत्न’ डॉ. प्रणब मुखर्जी की राजनीतिक समन्वय की क्षमता, स्पष्टवादिता और जनहित के प्रति समर्पण अविस्मरणीय है। उनका जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों, नीति-निर्माण और राष्ट्रसेवा की अनुकरणीय मिसाल है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पित जीवन हमें सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।