जीआरडी एकेडमी में की गई माँ सरस्वती की पूजा, मनाई गई बसन्त पंचमी

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।

बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्या और ज्ञान की देवी वीणा वादिनी माँ सरस्वती की वंदना के साथ की गई। गुरुजनों और विद्यार्थियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ शारदे को नमन किया गया।

जीआरडी एकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इस पावन पर्व की विशेषताओं से अवगत कराया।

प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा और प्रकृति-प्रेम को समर्पित है। इस पावन अवसर पर विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें, यही कामना है।

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के प्रांगण में पतंगबाजी कर पतंग उड़ाने का प्रयास भी किया गया। वहीं बसंत पंचमी पर्व के कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगणों के अलावा स्कूल के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।