भावना पांडे ने उर्मिला सनावर के आरोपों पर किया पलटवार, दिया करारा जवाब

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अपने विरोधियों पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी लोग उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं किंतु ऐसे लोग ये बात अच्छी तरह से जान लें कि वे अपनी हरकतों में कभी कामयाब नहीं होंगे। प्रदेश की जागरूक जनता सब देख रही है और जनता ही ऐसे पापियों को करारा जवाब देगी।

भावना पांडे ने उर्मिला सनावर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि “अब मैं चुप नहीं रहूंगी।” उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसी महिला जिसने अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के नाम पर पूरे प्रदेश की जनता को गुमराह किया अब मुझे बदनाम करने की साज़िश रच रही है। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्द प्रयोग कर मेरी छवि खराब करने की कोशिशों में जुटी ये महिला पहले सरकार को ब्लैकमेल करने का प्रयास करती है मगर जब कामयाब नहीं होती तो अंकिता के लिए न्याय मांगने वाले सच्चे लोगों पर ही झूठे आरोप लगाकर अपने चरित्र का परिचय देती है।

भावना पांडे ने कहा कि उर्मिला सनावर नाम की ये महिला एक ब्लैकमेलर से ज्यादा और कुछ नहीं है, जिसने पहले अपने कथित पति औऱ फिर भाजपा के नेताओं समेत पूरी उत्तराखंड सरकार को ब्लैकमेल करने का काम किया, वहीं अंकिता भंडारी के नाम पर पूरे प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया अब ओछी हरकतों पर उतर आई है। ऐसा प्रतीत होता है मानों इसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। या फिर ये कुछ राजनेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर नाच रही है। खैर जो भी हो ऐसे लोगों की जगह या तो जेल में है या फिर पागलखाने में ऐसे लोगों का खुले में रहना समाज के लिए बेहद खतरनाक है। अब भगवान ही इसके कर्मों की सज़ा इसे देंगे।