इंदिरा कॉलोनी वार्ड में तेजी से हो रहे विकास कार्य, आगे भी ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा : वंशिका सोनकर

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवा रही हैं। वार्ड की जनता से किये गए अपने विकास के वादे को पूरा करते हुए वंशिका सोनकर लोगों को राहत पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रही हैं।

अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते उन्होंने बीते काफी कम समय में इंदिरा कॉलोनी वार्ड में अनेक जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवाये हैं। इसी क्रम में उन्होंने कुछ समय पहले इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में खराब पड़े व दबे हुए सीवर लाइन के चैम्बर को सही कराया।

वहीं वार्ड की जनता की परेशानियों को दूर करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने कुछ समय पहले क्षेत्र में काफी दिनों से बंद पड़ी नालियों की सफाई करवाई और नालियों की मरम्मत के साथ ही नालियों के ऊपर नया जाल भी लगवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड से होकर बहने वाली बिंदाल नदी में कुछ समय पहले सेमपाल जी के घर के पास नदी में रपटे का निर्माण करवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर ने क्षेत्र की जनता की सुविधा के उद्देश्य से स्थानीय निवासी श्याम लाल जी के घर से नीलू बागड़ी जी के घर तक पुस्ता बनवाया, जाल लगवाया एवं सीसी रोड के निर्माण का कार्य करवाया।

वहीं वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी की टूटी सड़कों की मरम्मत व सीसी रोड के निर्माण के साथ ही वार्ड की क्षतिग्रस्त नालियां भी नए सिरे से बनवाई।

उन्होंने कहा कि वे अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर के मार्गदर्शन में राजपुर क्षेत्र के विधायक एवं नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल के सहयोग से वार्ड में विकास कार्य करवा रही हैं और आगे भी उनका ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा।