देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने से शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में छह जनवरी को हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक है।
उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने व पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।
वहीं, सोमवार के मौसम की बात करें तो भले मैदानी इलाकों में दिन के समय कोहरे से राहत मिली लेकिन शीत लहरों से ठंड ने परेशान किया। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
