समाजसेवी भावना पांडे ने अंकिता भंडारी के लिए मांगा न्याय, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अंकिता भंडारी के लिए न्याय की माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अंकिता हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है।

भावना पांडे ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा- अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश एवं देश को झकझोर कर रख दिया है। यह प्रकरण न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हुए हैं। जनता के एक बड़े वर्ग में यह आशंका व्याप्त है कि वर्तमान जाँच से सम्पूर्ण सत्य सामने आ पाएगा या नहीं। प्रकरण की संवेदनशीलता, इसमें प्रभावशाली व्यक्तियों के संलिप्त होने के आरोप तथा जनविश्वास को बनाए रखने की आवश्यकता को देखते हुए, यह अत्यंत आवश्यक है कि इस मामले की जाँच एक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं केंद्रीय एजेंसी द्वारा कराई जाए।

भावना पांडे ने मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह करते हुए कहा है कि अंकिता भंडारी प्रकरण की जाँच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने की कृपा करें, ताकि दोषियों को शीघ्र एवं बिना किसी दबाव के कठोर दंड मिल सके तथा पीड़िता के परिवार को न्याय प्राप्त हो। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में सरकार न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगी।