पर्यटन से अप्रतिम आनंद, अपार ज्ञान एवं अनुभव की प्राप्ति होती है : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आइए, इस अवसर पर अलौकिक सौन्दर्य, विविधता एवं समृद्ध संस्कृति से परिपूर्ण पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संकल्प लें।

भावना पांडे ने कहा- पर्यटन से न केवल अप्रतिम आनंद की अनुभूति होती है, अपितु अपार ज्ञान एवं अनुभव की भी प्राप्ति होती है। अपने ‘अतुल्य भारत’ को जानें, समझें और उसका हिस्सा बनें। साथ ही ‘अतिथि देवो भव:’ के संस्कार को जीने वाले देश की संस्कृति, समृद्ध विरासत और मूल्यों से जुड़ें तथा जीवन को सकारात्मकता के रंगों से भरें। हम स्वदेशी पर्यटन अपनाएं, ताकि हमारे देश के लोगों को रोजगार मिले और अपना पर्यटन भी समृद्ध हो।

उन्होंने कहा- आइये, इस अवसर पर हम सभी अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहरों के संरक्षण तथा उनको स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति संकल्पवान हो।