देहरादून। पुलिस ने 20 दिसंबर से एक जनवरी तक अलग-अलग दिन के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। इसमें कई जगह पार्किंग बनाई गई है तो अलग-अलग जगहों से आने वाले वाहनों रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। पहले 20-21 दिसंबर को वीकेंड फिर 24 से 29 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवल, 25 को क्रिसमस और फिर नए साल का जश्न होगा। ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुड़सवार पुलिस तैनात होगी। इसके साथ ही सीसीटीवी से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। नो पार्किंग जोन और अनावश्यक मार्गों पर खड़े वाहनों को क्रेन उठाएगी। इसके अलावा 30 दिसंबर से एक जनवरी तक शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा पुलिस मसूरी आने जाने के लिए गूगल मैप पर शहरी क्षेत्र के अंदर के मार्गों के रूट और बदलते हुए बाहरी मार्गों को अपडेट कराएगी।
यहां देखिए…
– दून शहर से मसूरी के लिए प्लान-दिल्ली से सहारनपुर होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक आशारोड़ी से आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे।
– दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से आने वाले पर्यटक (प्लान-ए ) हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, पुलिस नंबर छह, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन से जाएंगे।
-(प्लान-बी) हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, थानो रोड, महाराणा प्रताप चौक, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जनन, कुठालगेट से मसूरी भेजा जाएगा।
-मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, विकासनगर जाने वाले मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मंदिर, किरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिस नंबर छह, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
मसूरी में ये रहेगा प्लान
– मसूरी स्थित टिहरी बस अड्डे से दून की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी स्थित सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा।
– लंढौर में रात्रि प्रवास करने वाले यात्रियों के वाहन एमडीडीए पार्किंग में पार्क किए जाएंगे और दून की ओर जाने वाले वाहनों को मसूरी स्थित नगर पालिका कार्यालय से होते हुए मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– मसूरी लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक से कैमर बैक रोड की ओर डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से भेजा जाएगा।
– मसूरी से दून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से दून भेजा जाएगा।
– मसूरी पिक्चर पैलेस की ओर से दून जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर से दून भेजा जाएगा।
– लाइब्रेरी चौक मसूरी पर यातायात दबाव होने की स्थिति में दून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए कैम्प्टी फॉल की ओर भेजा जाएगा।
– मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– विकासनगर-दून-सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबंधित रहेगा।
– ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की ओर वनवे रहेगा।
– अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– एक जनवरी के बाद लागू होगा दूसरा प्लान
मसूरी के लिए प्लान- ए
– मसूरी की ओर आने वाले यातायात को किंग क्रेग से लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस की ओर सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा।
– मसूरी क्षेत्र में सभी उपलब्ध पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग होने पर प्लान बी लागू होगा।
प्लान-बी
-इस प्लान में शटल सेवा को शुरू किया जाएगा। इसमें किंग क्रेग पर मसूरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में पार्क किया जाएगा। वहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।
-किंग क्रेग पार्किंग फुल होने की दशा में प्लान सी लागू होगा।
प्लान-सी
-गज्जी बैंड से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य भेजा जाएगा।
प्लान-डी
-कुठाल गेट से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को गंतव्य भेजा जाएगा।
मसूरी में यहां रहेगी पार्किंग
गज्जी बैंड सड़क किनारे (500 कार), पिक्चर पैलेस (100 कार), लंढौर रोड(80 कार), कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड (250 कार, 20 बस), टाउन हॉल के नीचे (70 कार, 100 दोपहिया), किंग क्रेग (216 कार), मसूरी के होटल (1800 कार), कंपनी गार्डन रोड (30 कार), मैसानिक लॉज बस अड्डा (15 कार), विकास होटल पार्किंग कुलडी (60 कार)
दून शहर के लिए प्लान
– पैसेफिक मॉल, राजपुर रोड पर यातायात दबाव होने पर मसूरी से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क भेजा जाएगा।
– ऐनेक्सी, सीएसडी तिराहा से दिलाराम चौक की ओर आने वाले यातायात को जोहड़ी गांव होते हुए भेजा जाएगा।
– घंटाघर पर यातायात दबाव होने की स्थिति में ओरियंट चौक, बुद्धा चौक, तहसील चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
यहां रहेगी पार्किंग
रेंजर्स ग्राउंड (200 कार), परेड ग्राउंड (200 कार), पुराना रोडवेज बस अड्डा (80 कार), काबुल हाउस (100 कार), कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग घंटाघर, राजीव गांधी कॉम्प्लैक्स।
यहां रहेंगे बैरियर
आशारोडी, कुठालगेट, किरशाली चौक, सहस्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, जागीवाला चौक, बंगाली कोठी तिराहा, आईएसबीटी, हर्रावाला चौक, नटराज चौक, रानीपोखरी तिराहा, बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, नेपाली फार्म, छिद्दरवाला, एयरपोर्ट तिराहा, भोगपुर तिहारा, थानो तिराहा।
डायवर्जन प्वाइंट
शिमला बाईपास चौक, सेंड ज्यूडस तिराहा, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, ओल्ड राजपुर रोड तिराहा, आईटी पार्क तिराहा, तपोवन तिराहा, लाडपुरा तिराहा, जोगीवाला चौक, कैलाश अस्पताल कट, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, कारगी चौक।
इन जगह होती है सबसे ज्यादा परेशानी
मसूरी के साथ ही दून में कई स्थान ऐसे है जहां यातायात से संबंधित परेशानी सबसे ज्यादा होती है। राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल, सीजेएम से सर्वे चौक, ग्लोब चौक, दिलाराम चौक, बहल चौक, हरिद्वार रोड, सैंट्रियो मॉल, पिक्चर पैलेस, लालटिब्बा पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
