बजरंगबली जी हम सभी को अपना कृपा पात्र बनाए रखें, यही कामना है : डॉ. अभिनव कपूर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं ‘शिक्षा रत्न’ की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘श्री हनुमान अष्टमी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों एवं भक्तगणों को पवनसुत हनुमान जी महाराज के आराधना पर्व ‘श्री हनुमान अष्टमी’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। संकट मोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, प्रभु से यही प्रार्थना है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘श्री हनुमान अष्टमी’ का यह दिवस भक्ति, शक्ति, साहस, त्याग और सेवा की प्रेरणा देता है। हनुमानजी महाराज सभी के समस्त कष्ट हरें और जीवन को आनंद से भर दें। बजरंगबली जी हम सभी को अपना कृपा पात्र बनाए रखें, यही कामना है।