देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। करीब 200 मीटर गहरी खाई में वाहन के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इस वाहन में दस लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उत्तराखण्ड की बेटी भावना पांडे ने इस दर्दनाक घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा, चंपावत की तहसील बाराकोट में बागधारा के निकट हुई भीषण वाहन दुर्घटना में पांच व्यक्तियों के असामयिक निधन की सूचना बेहद दुखद है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं समस्त शोकाकुल परिजनों को इस अत्यंत दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
बता दें कि शुक्रवार दिनांक 05/12/25 तड़के बागधारा नामक स्थान पर एक बोलेरो वाहन (UK04TB-2074) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन बारात बुसेल से थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बलाताड़ी की ओर गया था। वापस लौटते समय प्रातःकाल यह दुर्घटना हुई।
