निर्माण एवं शिल्प के देवता की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली का वास हो : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने सृजन और निर्माण के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, सृजन और निर्माण के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान विश्वकर्मा जी से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा, भगवान विश्वकर्मा नवनिर्माण एवं सृजन के देवता हैं। समाज का सुव्यवस्थित स्वरूप विश्वकर्मा जी की ही देन है। निर्माण एवं शिल्प के देवता से प्रार्थना है कि देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी उद्यमियों, श्रमवीरों, शिल्पकार व अभियंता बंधुओं के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली का वास हो। ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ के निर्माण में सतत सेवारत हमारे सृजनशील श्रमिकों पर आपकी अनुकंपा सदैव बनी रहे।