देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति और बेरोजगार युवाओं के हालातों पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए सरकार की नीतियों पर रोष जताया है।
भावना पांडे ने कहा कि भाजपा के राज में आज उत्तराखंड की दुर्दशा हो चुकी है। सत्ताधारी भाजपा के कार्यकाल में आम जनता बेहद दुःखी है। वहीं बीजेपी सरकार के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार युवाओं को छल रही है और उनकी भावनाओं के साथ खेल रही है।
भावना पांडे ने सरकार के विरुद्ध हुंकार भरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। हमारे बेरोजगार नौजवान हमारी शान और प्रदेश का भविष्य हैं। वहीं सरकार बेरोजगार युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को विवश कर रही हैं।
भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी की वार्षिक वृद्धि दर चिंताजनक स्तर से ऊपर निकल गई है। राष्ट्रीय औसत से भी लगभग दोगुना ज्यादा बेरोजगारी की वृद्धि दर उत्तराखंड में है, यह और ज्यादा जटिल होने जा रही है। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले हमारे युवा निरंतर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं किन्तु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसी न किसी बहाने परीक्षा टाल देती है और परीक्षा परिणाम विलंबित कर दिये जाते हैं। वाकई ये स्थिति बेहद चिंताजनक है, सरकार के इस नौजवान विरोधी रवैये के खिलाफ युवाओं में रोष व्याप्त है। 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को युवाओं के इस गुस्से का खामियाजा भुगतना होगा।
