देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर के कार्यकाल पर रोष व्यक्त करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तराखंड की दुर्दशा हुई है।
भावना पांडे ने बीजेपी पर करारा वार करते हुए कहा कि भाजपा जनता को धर्म के नाम पर बाँटने का काम कर रही है। ये सरकार अंग्रेजों की तरह “फूट डालो-राज करो” की नीति को लेकर चल रही है, जबकि प्रदेश की तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई है। भाजपा असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी और भाजपा के नेता जवाब दें कि मज़ारें तोड़कर आम जनता का किस तरह भला होगा?
भावना पांडे ने कहा- बीजेपी के राज में घोटाले, भ्रष्टाचार, अपराध और माफिया राज चरम पर है। आज उत्तराखंड में महिलाओं का उत्पीड़न और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं सरकारी नौकरियों में घोटाले और बंदरबांट देखने को मिल रही है। प्रदेश की ये स्थिति वाकई चिंताजनक है।
भावना पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की मासूम जनता के साथ बड़ा धोखा व उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार के उत्पीड़न से त्रस्त जनता अब आजिजी आ चुकी है, जनता अब प्रदेश में बड़े बदलाव के मूड में नज़र आ रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जागरूकता जनता बीजेपी के कर्मों का हिसाब करेगी।
