भाजपा सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के वर्तमान हालातों को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी सरकार के खिलाफ गरजते हुए भावना पांडे ने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश की बुरी हालत कर दी है।

भावना पांडे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं हैं। सत्ताधारी भाजपा के राज में अपराधियों का विकास हो रहा है और जनता बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। ऐसे कईं मामलों में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, वाकई ये शर्मनाक है।

भावना पांडे ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है और साँप छुछुंदर का खेल, खेल रही है। सरकार ने सीबीआई जाँच की संस्तुति तो कर दी है मगर वीआईपी को बचाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ये बात जान ले कि ये जागरूक जनता अब खामोश नहीं बैठेगी, जनता अंकिता भंडारी न्याय दिलवाकर ही रहेगी।

भावना पांडे ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में उत्तराखंड में किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने उधमसिंह नगर में किसान द्वारा की गई आत्महत्या के बारे में बात करते हुए इसे दुःखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही और पुलिस का अत्याचार गरीब व आम जनता जीने नहीं दे रहा है और असहाय जनता को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है। भावना पांडे ने कहा, भाजपा के इस अन्याय का जवाब जनता उसे 2027 के चुनाव में देगी।