अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जाँच करवाने के लिए खुलकर सामने आए सरकार : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए लगातार आवाज उठा रही हैं। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जाँच कराये जाने की अपनी माँग को पुनः दोहराया है।

भावना पांडे ने सरकार से माँग करते हुए कहा, अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जाँच, माननीय हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज महोदय की देख-रेख में कराई जाए। आज पूरे प्रदेश से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ें उठ रही हैं। उत्तराखंड की अंतरात्मा की यही आवाज़ है कि अंकिता को न्याय चाहिए।

भावना पांडे ने कहा, अंकिता भंडारी के लिए न्याय मांगने वाली जनता यह स्पष्ट कर चुकी है कि किसी भी दबाव, प्रभाव या राजनीतिक हस्तक्षेप में हुई जाँच स्वीकार्य नहीं है। सत्य के सामने आने और दोषियों को कानून के अनुसार दंड मिलने तक यह जनसंघर्ष निरंतर इसी प्रकार चलता रहेगा।

भावना पांडे ने कहा, प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और आंदोलनकारियों ने न्याय की इस लड़ाई को मजबूती दी है। उन्होंने माँग करते हुए कहा, सरकार सीबीआई से निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए खुलकर सामने आए और किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाए। अंकिता के माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सरकार की जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती, अंकिता भंडारी को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक ये संघर्ष जारी रहेगा और जनता इंसाफ के लिए आवाज़ उठाती रहेगी।