देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने युग प्रवर्तक रचनाकार भारतेन्दु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- युग प्रवर्तक रचनाकार, आधुनिक हिन्दी साहित्य के पितामह, भारतेन्दु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। आस्था, अस्मिता एवं राष्ट्रवाद से समृद्ध उनकी रचनाएं हिन्दी साहित्य जगत के लिए अमूल्य धरोहर हैं।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान रचनाकार भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने साहित्य को केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रबोध, समाज सुधार और सांस्कृतिक जागरण का सशक्त आधार बनाया। उनके विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
