देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने भारत की महान योद्धा व अद्वितीय वीरता और पराक्रम की प्रतिमूर्ति झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- भारत की महान योद्धा, अद्वितीय शौर्य, अदम्य साहस और अटूट राष्ट्रभक्ति की जीवंत प्रेरणा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। झाँसी की वीरांगना ने अपने अप्रतिम आत्मसम्मान, रणकौशल और देशप्रेम से स्वतंत्रता संग्राम की नींव को दृढ़ शक्ति प्रदान की। उनका जीवन हर भारतीय को साहस, त्याग और राष्ट्रधर्म के प्रति अटूट समर्पण का अमिट संदेश देता है। रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर हम सभी उनके आदर्शों से शक्ति प्राप्त करें और राष्ट्रहित के पथ पर दृढ़ बने रहें।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस और वीरता के साथ ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वे अद्वितीय वीरता और पराक्रम की प्रतिमूर्ति थीं। रानी लक्ष्मीबाई का समर्पण, उदारता, देशभक्ति और बलिदान प्रेरणादायी है।” अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”
