भाजपा के पास जनता के हित के लिए कोई ठोस योजना नहीं है : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने उत्तराखंड के ऐसे हालातों के लिए भाजपा की धामी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा- उत्तराखंड राज्य आज बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की जनता भाजपा के राज में बुरी तरह से त्रस्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं, भोजन माताएं, संविदा कर्मचारी, उपनल कर्मी एवं बेराजगार युवाओं से लेकर देहरादून के वकील तक सरकार की नीतियों से तंग आकर आन्दोलन करने को विवश हो रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

भावना पांडे ने प्रदेश की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा- उत्तराखंड में रोजगार के अभाव में राज्य का युवा तेजी से पलायन कर रहा है। बेरोजगार युवा नौकरियों की तलाश में सड़कों पर ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक जैसी घटनाएं जहां युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं तो वहीं भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली व पारदर्शिता पर भी बड़ा सवाल उठा रही हैं।

भावना पांडे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा के पास उत्तराखंड के विकास व प्रदेश की जनता के हित के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। भाजपा बस अपनी सरकार के प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रूपये बहाकर वाहवाही बटोरने और अपनी पीठ थपथपाने में ही व्यस्त है। वहीं राज्य की आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और मूलभूत सुविधाओं के अभाव जैसी गंभीर समस्याओं से जुझ रही है। भाजपा जनता को लॉलीपॉप थमाने व उसे गुमराह करने के सारे हथकंडे आजमाना जानती है। प्रदेश की जागरूक जनता अब भाजपा के इस खेल को समझ चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में यही जनता बीजेपी को जवाब देगी।